Qissa Cricket Ka: When Virender Sehwag scored 293 runs vs Sri Lanka in Mumbai Test | वनइंडिया हिंदी

2020-05-30 2

Virender Sehwag lit up Mumbai's Brabourne Stadium with a destructive show of batting against Sri Lanka that typified the aggressive opener. Sehwag scored 293 off just 254 deliveries as India went on to secure a 2-0 series win against Sri Lanka. Sehwag hit 40 boundaries and 7 sixes on his way to his 293, playing two of Sri Lanka's most prolific spinners with ease. Sehwag brought up his century off 101 deliveries with a sweep to the fine leg boundary. He was at 150 having faced another 29 balls, and then brought up his double-century off 168 deliveries.

टेस्ट क्रिकेट पहले बोरिंग हुआ करता था. फैंस टीवी देखना बंद कर देते थे. वही सिंगल-डबल और बोरिंग गेम. फिर विश्व क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग आते हैं. और लोग टेस्ट क्रिकेट को टी20 क्रिकेट की तरह बड़े चाव से देखने लगते हैं. सहवाग वो खिलाड़ी जिसने टेस्ट क्रिकेट में रोमांच लेकर आया. टेस्ट में जान लायी. सिर्फ एंटरटेनमेन्ट ही एंटरटेनमेन्ट. दो तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग हमेशा निडर होकर खेले और अपने अंदाज की वजह से मशहूर हुए. कई रिकॉर्ड्स कायम किये, पर एक रिकॉर्ड सहवाग कायम करते-करते रह गए. उस दिन उनके पास मौका था के 7 रन से दूर हो गए. वीरेंदर सहवाग, 4 दिसंबर 2009 की तारीख को कभी भूल नहीं पाएंगे. मुंबई में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था. सहवाग मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन 284 रन बनाकर नाबाद थे.

#VirenderSehwag #cricket